- Event Date:
26-Jun-2021
- Updated On:
06-Jul-2021
-
Total Photo(s):
83
-
<< Change Album
Description:
लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल में 26 जून 2021 को कक्षा सातवीं द्वारा हिंदी गतिविधि आयोजित की गई। यह गतिविधि मैरी वॉर्ड कंपास पर आधारित थी।मैरी वॉर्ड कंपास की कुल छह गतिविधियां हैं । इन छह गतिवि यों में से कक्षा सातवीं द्वारा हिंदी में एक गतिविधि " महामारी के दौरान सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान " पर स्लोगन लेखन शीर्षक पर की गई। इस गतिविधि में कक्षा की सभी छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लोगों महामारी के दौरान मीडिया का हमारे जीवन में कितना लाभ और कितनी हानि हुई है इसके प्रति जागरूक करना है। इन छात्राओं द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को आप विद्यालय की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इस प्रकार की गतिविधियां छात्राओं में सहयोग, उदारता, सहनशीलता, अनुशासन की भावना तथा मेल - जोल जैसे गुणों को विकसित करने में सहायक होती हैं।